उत्तर प्रदेश / बीते 24 घंटे में मिले 3665 संक्रमित मरीज, 60 लोगों ने दम तोड़ा; मरीजों की संख्या चार लाख के पार

By: Pinki Sat, 03 Oct 2020 10:07:48

उत्तर प्रदेश / बीते 24 घंटे में मिले 3665 संक्रमित मरीज, 60 लोगों ने दम तोड़ा; मरीजों की संख्या चार लाख के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 हजार 665 नए कोरोना मरीज मिले वहीं, 60 की मौत हुई और 4 हजार 860 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। शनिवार को मिले मरीजों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख से ज्यादा पहुंच गई है। राज्य में अब तक 5 हजार 977 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 823 एक्टिव केस हैं, वहीं रिकवरी रेट 86.89% हो गया है। राजधानी लखनऊ में पिछले 6 दिनों में 3 हजार 234 पॉजिटिव रोगियों मिले तो 5 हजार 376 रोगी हुए ठीक इस तरह पॉज़िटिविटी केवल 5.29% रही है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में एक लाख 53 हज़ार 533 सैम्पल टेस्ट किये गए। पिछले 24 घण्टे में 4 हजार 860 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 3 लाख 56 हज़ार 826 संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश का रिकवरी रेट 86.89% हो गया है।

अमित मोहन ने बताया प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 5 लाख 79 हज़ार 701 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं। एक्टिव केस 47 हजार 823 में से 22 हज़ार 329 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 2 लाख 22 हज़ार 297 संक्रमित होम आईसोलेशन की सुविधा ले चुके हैं, इनमे से 1 लाख 99 हज़ार 968 का होम आइसोलेशन का पीरियड पूरा हो गया हैं। प्रदेश में 3 हजार 694 संक्रमित प्राईवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि, अनलॉक 5 कि जारी हुई नई गाइडलाइन उसका पालन कराना है, हॉटस्पॉट घट रहे हैं लेकिन बीमारी को लेकर सब को सावधान रहना है। कोविड के बावजूद आर्थिक गतिविधियों को लागू किया जा रहा है, 14 हज़ार करोड़ का बैंकों ने लोन दिया है।

पिछले 6 दिनों में पॉजिटिविटी रेट रही केवल 5.29%

राजधानी लखनऊ में बीते छह दिनों में केस मिलने के मामले पिछले 6 दिनों में 3 हजार 234 रही। डीएम अभिषेक प्रकाश ने दावा किया कि, पिछले 6 दिनों में पॉज़िटिविटी केवल 5.29% रही है। शनिवार को राजधानी में 478 नए संक्रमित मिले और 7 की इलाज दौरान मौत हो गई। अब तक 724 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में 6 हजार 43 मरीज एक्टिव है।

ये भी पढ़े :

# कानपुर में नाबालिग के साथ हैवानियत, बाजरे के खेत में मिला 15 साल की बच्ची का शव

# जयपुर / लोन दिलाने के नाम पर सीए ने महिला व्यवसायी से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

# जयपुर / इस शख्स ने सड़क पर कुत्तों के बीच केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, 12 हजार से ज्यादा कुत्तों को खिलाया खाना

# दौसा : नारकोटिक्स ब्यूरो को मिली बड़ी सफलता, जब्त किया 1027 किलो डोडा पोस्त, देर रात की गई कारवाई

# हाथरस कांड / BJP नेता विनय कटियार बोले- CM योगी फुल फॉर्म में हैं, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

# बलरामपुर गैंगरेप / पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, शरीर पर चोट के 10 निशान

# सावधान! Google ने इन 34 खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, आप भी तुरंत करे फोन से डिलीट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com